Bigg Boss 16: Salman Khan डेंगू से हुए रिकवर, Weekend ka War होस्ट करते आएंगे नजर | वनइंडिया हिंदी

2022-10-27 504

'बिग बॉस 16 (Salman Khan) जब से शुरु हुआ है तब से दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। और उससे भी ज्यादा पसंद आता है वीकेंड के वार में सलमान खान का आना और कंटेस्टेंट की क्लास लगाना। बीते दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान डेंगू के शिकार हो गए थे. जिसके चलते उन्होंने अपने सभी कामों को रोक दिया था. बिग बॉस के वीकेंड के वार (weekend ka war)पर भी सलमान बीते हफ्ते नजर नहीं आए थे. उनकी जगह करण जौहर ने शो होस्ट किया था । सलमान के करीबी सुत्र ने कहा है कि, वह ठीक हो रहे हैं। कलर्स चैनल की टीम का कहना है कि सलमान खान इस हफ्ते वीकेंड के वार होस्ट करते नजर आएंगे।

Bigg Boss 16, entertainment news, Salman Khan, Bigg Boss latest Update, Salman Khan health Update, salman Khan weekend ka war, Bigg Boss news, बिग बॉस 16, बिग बॉस 16 लेटेस्ट अपडेट, सलमान खान, सलमान खान हेल्थ अपडेट, वीकेंड का वार, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

#BiggBoss16 #SalmanKhan #WeekendKaWar

Videos similaires